SIM Card Rule : 1 दिसंबर से बदल गए सिम कार्ड खरीदने के नियम! जान लें वरना जाना होगा जेल

SIM Card New Rule : भारत का दूरसंचार विभाग सिम कार्ड के लिए 1 दिसंबर से नए नियम लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है और आज से ये नियम लागू भी हो चुके है। आपको बता दें कि इसकी घोषणा 1 अगस्त 2023 को कर दी गई थी और इसे 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाना था। लेकिन अब इसमें दो महीने में देरी हो चुकी है और 1 दिसंबर 2023 सही है लागू होने जा रहे हैं।

SIM Card Rule

ads1

नए सिम कार्ड नियमों का उद्देश्य सिम स्वैप स्कैम, नकली सिम और अन्य ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसी स्कैम से निपटना है। नए सिम कार्ड नियम अब नए सिम कार्ड तैयार करने के लिए जारी किए गए है। 

आइये आपको बताते है इन नए नियमों के बारे में विस्तार से…..

e-KYC

अब विभाग ने नया सिम लेने वालो और मौजूदा नंबर की सिम को अपडेट करवाने वालों दोनों के लिए ही e-KYC या डिजिटल KYC के नियम को लागू कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आपको नया सिम लेना है तो आप केवल अपने आईडी की फोटोकॉपी नहीं दे सकते है।

ads1

थोक सिम कार्ड

नए नियम के तहत अब थोक में सिम कार्ड लेने पर भी रोक लगा दी गई है। लेकिन जो लोग व्यवसाय कर रहे है वो थोक में सिम खरीद सकते है लेकिन एक नियमित यूजर को एक ही आईडी पर 9 सिम खरीदने की इजाजत है।

बंद सिम को दोबारा शुरू करना

अगर कोई सिम कार्ड बंद कर दिया गया है तो उसे 90 दिनों तक किसी दूसरे व्यक्ति के लिए दोबारा जारी नहीं किया जायेगा। अब ग्राहक को अपने पुराने और बंद हो चुके सिम को दोबारा एक्टिवेट करवाने के लिए पर्याप्त समय मिल जायेगा। चोरी और बंद हो चुके सिम कार्ड को 3 महीने तक किसी ओर के लिए जारी नहीं किया जायेगा।

सिम डीलर वेरिफिकेशन

1 दिसंबर 2023 के बाद रजिस्टर्ड डीलर ही लोगों को सिम कार्ड बेच सकेंगे। इसके लिए व्यक्तियों को एक व्यापक वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। संदिग्ध व्यक्तियों को सिम कार्ड जारी करने से रोकने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों को फ्रेंचाइजी, वितरकों और पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) एजेंटों को रजिस्टर्ड करना आवश्यक होगा। अब बिना रजिस्ट्रेशन के सिम कार्ड जारी करने में को व्यक्ति शामिल हुआ तो उसे 10 लाख रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें