Bharat Gas e-KYC : भारत गैस में ऑनलाइन e-KYC करना हुआ बहुत ही आसान, घर बैठे इस तरह करें

Bharat Gas e-KYC : भारत गैस में ऑनलाइन e-KYC करना हुआ बहुत ही आसान, घर बैठे इस तरह करें: दोस्तों अगर आपके घर में एलपीजी गैस कनेक्शन है तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करानी होगी। भारत सरकार का आदेश आ गया है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप भारत गैस ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं।

Bharat Gas e-KYC

ads1

दोस्तों भारत सरकार द्वारा एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है जिसमें सभी एलपीजी गैस धारकों को दोबारा e-KYC कराना होगा। अगर आप e-KYC नहीं कराते हैं तो सरकार आपको हर सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर देगी. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी सब्सिडी न रुके तो आपको e-KYC कराना होगा.

ads1

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आप एलपीजी गैस ई-केवाईसी कैसे करेंगे? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें e-KYC करना बहुत आसान हो गया है. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन एलपीजी गैस में ई-केवाईसी कर सकते हैं।

ads1

आपके घर में चाहे किसी भी कंपनी का एलपीजी गैस कनेक्शन हो, आप आसानी से ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं। अगर आपके घर में भारत गैस कनेक्शन है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत गैस e-KYC Online Kaise Kare की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। जिसके लिए बस आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा।

भारत गैस में ऑनलाइन ई केवाईसी करने के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों भारत गैस में ऑनलाइन ई केवाईसी करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए तभी ही आप ऑनलाइन ई केवाईसी कर सकते हैं। बिना दस्तावेज के आप ऑनलाइन ई केवाईसी नहीं कर सकते। इसीलिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े कि आपके पास वह दस्तावेज है या फिर नहीं है।

ads1

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • भारत गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

भारत गैस ई-केवाईसी ऑनलाइन प्रक्रिया

दोस्तों भारत गैस में ऑनलाइन ई केवाईसी करना बहुत ही आसान हो गया है। जिसके घर में भारत गैस का कनेक्शन है उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है वह घर बैठे ऑनलाइन ही ई केवाईसी कर सकते हैं। हम आपको भारत गैस में Online e-KYC करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसे आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

सबसे पहले आपको भारत गैस की https://my.ebharatgas.com/bharatgas आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

यहां पर New User के ऊपर क्लिक करके अपना सबसे पहले अकाउंट बना लेना है।

अकाउंट बनाने के बाद आपको Login के ऊपर क्लिक करना है।

ads1

अब आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है।

Login करने के बाद Submit KYC के ऊपर क्लिक करना है।

आपके सामने Know Your Customer (KYC) form ओपन होकर आ जाएगा।

अब आपको इस KYC फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेना है।

फॉर्म भरने के बाद जेनरेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है।

आपके ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा उसे डालकर वेरीफाई करना है।

सब कुछ होने के बाद Update KYC के ऊपर क्लिक कर देना है।

जिसके बाद भारत गैस में आपका ई केवाईसी हो जाएगा।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें