iVOOMi Electric Scooter Discount : पेट्रोल और डीजल की भर्ती में कीमतों को देखकर अब हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का मन बना रहा है। इसी तरह अगर आप भी इस महीने में टीवी स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अब आपके लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है। दरअसल, iVOOMi कंपनी अपने EV स्कूटर्स की वाइड रेंज भर भारी डिस्काउंट दे रही है।
ads1
आपको बता दें कि iVOOMi अपने JeetX EV स्कूटर पर 10,000 रुपये और S1 और S1 2.0 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि आपको ये डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च 2024 तक मिल रहा है।
इसके अलावा iVOOMi कंपनी के JeetX और S1 मॉडल EV स्कूटर मार्केट में बेहद ही कम्फर्ट और शानदार क्वालिटी के साथ आते है। आइये आपको बताते है कि इन EV स्कूटर्स के साथ में कौनसे ऑफर्स मिल रहे है?
ads1
iVOOMi JeetX पर इतना डिस्काउंट
अगर कोई ग्राहक iVOOMi JeetX EV स्कूटर को खरीदता है तो उसे 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है। छूट मिलने के बाद आप इसे 89,999 रुपये (एक्स शोरूम) प्राइस में खरीदने के लिए जा सकते है। इसमें आपको पावरफुल मोटर और स्टाइलिश डिज़ाइन मिलता है।
ads1
इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। यह ई-स्कूटर 5 प्रीमियम मैट फिनिश रंगों में उपलब्ध है। यह स्कूटर 5 प्रीमियम मैट फिनिश रंगों में खरीदी जा सकती है।
iVOOMi S1 पर इतना डिस्काउंट
अगर कोई iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहा है तो उसे कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। छूट मिलने के बाद इस EV स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये हो जाती है।
ads1
एक बार फुल चार्ज करने पर ये EV स्कूटर आपको 120 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 57 kmph बताई जा रही है।
iVOOMi S1 2.0 पर डिस्काउंट
iVOOMi के S1 2.0 EV स्कूटर पर डिस्काउंट के बाद में 82,999 रुपये (एक शोरूम) प्राइस से शुरू होती है। सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिकल स्कूटर आपको 110 किलोमीटर की रेंज देता है।
S1 2.0 देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। कंपनी इसे 6 स्पोर्टी रंगों में पेश करती है।