iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने में अभी कई महीनों का वक्त है. उम्मीद है कि कंपनी इस बार भी अपने स्मार्टफोन को हर साल की तरह सितंबर में ही लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही इन फोन्स की तमाम डिटेल्स सामने आने लगी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल अपने 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
ads1
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बार स्टैंडर्ड iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ दो SE मॉडल भी लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं अपकमिंग iPhones की खास बातें.
लीक हुईं डिटेल्स
टिप्स्टर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के मुताबिक, कंपनी इस साल दो iPhone 16 SE मॉडल्स लॉन्च करेगी.
ads1
टिप्स्टर ने इन फोन्स की कीमत को लेकर भी कुछ डिटेल्स शेयर की है. वैसे तो कंपनी SE मॉडल्स को पहले भी लॉन्च कर चुकी है.
मगर कोई भी iPhone SE इससे पहले नंबर सीरीज के साथ लॉन्च नहीं हुआ है. लीक की मानें तो ऐपल इस साल SE लाइन-अप को फ्लैगशिप लाइन-अप के साथ मर्ज कर सकती है.
ads1
इसका एक रेंडर भी सामने आया है, जिसमें इन सभी मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल को साफ-साफ देखा जा सकता है.
क्या होगा iPhone 16 सीरीज में खास?
iPhone 16 SE और iPhone 16 SE Plus में हमें सिंगल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. वहीं iPhone 16 में डुअल कैमरा सेटअप और प्रो मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. हालांकि, इन सभी का डिजाइन पिछले iPhones यानी iPhone 15 सीरीज के बहुत ज्यादा अलग है.
ads1
इस बार कंपनी कैमरा सेटअप को वर्टिकल बना सकती है. इसके अलावा iPhone 16 SE में हमें 6.1-inch डिस्प्ले मिल सकता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
इसके अलावा iPhone 16 SE Plus में 6.7-inch की स्क्रीन दी जा सकती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी.
दोनों ही फोन्स में Dynamic आइलैंड फीचर मिल सकता है. इसके अलावा iPhone 16 और iPhone 16 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले मिल सकता है,
जिसमें 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट करेगा. वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.
ads1
कितनी हो सकती है कीमत?
टिप्स्टर की मानें, तो iPhone 16 SE की कीमत 699 डॉलर (लगभग 58 हजार रुपये) हो सकती है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी.
इसके अलावा iPhone 16 SE Plus की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66 हजार रुपये) हो सकती है, जो 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत होगी.
ads1
वहीं iPhone 16 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर हो सकती है. हालांकि, ये कीमत iPhone 16 SE के बराबर है, तो इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.
इसमें 256GB स्टोरेज वाले iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर (लगभग 83 हजार रुपये) हो सकती है.
वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1099 डॉलर (लगभग 91 हजार रुपये) हो सकती है. हालांकि, आपको ये ध्यान रखना होगा ये सभी कीमतें महज कयास हैं.