PPF Investment: हर महीने 500 रुपये का निवेश देगा 61 लाख का फंड, जानें कैलकुलेशन और स्कीम की डिटेल

PPF Investment: लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने के लिए पीपीएफ एक शानदार ऑप्शन है। इसमें निवेशकों को 15 साल में मैच्योरिटी मिलती है। पीपीएफ से फ्यूचर में फंड में जुटाना आसान तरीका माना जाता है।

PPF Investment

ads1

इसकी खास बात ये है कि इसे मैच्योरिटी के बाद भी 5-5 सालों के लिए एक्स्टेंड किया जा सकता है। ऐसे में यदि आप 30 से 35 साल की आयु में स्कीमसे जुड़ते हैं तो 25 साल में आप पीपीएफ के द्वारा करोड़पति बन सकते हैं।

वहीं वित्तीय सलाहकार ये सलाह देते हैं कि यदि आपको 15 साल की मैच्योरिटी पर फंड की आवश्यकता नहीं है तो इसे और आगे बढ़ाया जाना चाहिए। खास बात ये है कि आप पीपीएफ खाते से टैक्स बेनिफिट भी उठा सकते हैं। इसमें प्राप्त ब्याज और परिपक्वता इनकन भी टैक्स फ्री है।

ads1

पीपीएफ का लाभ कैसे प्राप्त करें?

पीपीएफ में मैच्योरिटी 15 सालों की होती है। इस खाते पर 7.1 फीसदी सालाना चक्रवद्धि ब्याज मिलता है। इसमें आप एक साल में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस लिहाद से 25 साल की मैच्योरिटी पर मैक्जिमम 62 लाख रुपये तक का फंड जमा कर सकते हैं।

ads1

पीपीएफ कैलकुलेटर से बने करोड़पति

अगर आप 250 रुपये पीपीएफ खाते में जमा करते हैं तो ये राशि एक महीने में 7500 रुपये हो जाती है। इस प्रकार एक साल में ये रकम 90 हजार रुपये तक चली जाती है। अगर आप 25 सालों के लिए पीपीएफ खाते में निवेश करते हैं तो इस अवधि तक आप 22.50 लाख रुपये जमा कर चुकें होंगे।

इसी के साथ में 25 साल की मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 61 लाख 84 हजार 809 रुपये की राशि मिलती है। इसमें 39 लाख 34 हजार 809 रुपये का ब्याज के तौर पर मिलेंगे।

ads1

पीपीएफ में जमा कर सकते हैं इतनी रकम

पीपीएफ खाते में एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। ये मैक्जिमम निवेश 12 किस्तों में किया जा सकता है। इसमें कम से कम 250 रुपये का निवेश जरुरी है। 

इसकी खास बात ये है कि पीपीएफ खाता 10 साल से कम आयु के बच्चों के नाम से शुरु किया जा सकता है। बहराल अभिभावक के वयस्क होने तक खाते को बनाएं रखना होता है।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें