5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये शानदार नया फ़ोन, कीमत बस इतनी सी

5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का ये शानदार नया फ़ोन, कीमत बस इतनी सी: OnePlus का नया स्मार्टफोन आ गया है. जिसकी खबर किसी को कानों-कान नहीं पड़ी. जी हां, हम बात कर रहें हैं वनप्लस के धांसू स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 SE 5G की. जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है.
ads1 

बता दें कि यह नया हैंडसेट Nord N20 SE का अपग्रेड वर्शन है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है.

OnePlus Nord N30 SE 5G

ads1

OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की पंच-होल कटआउट एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन है.वहीं, फोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड दिया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ उपलब्ध है।

ads1

OnePlus Nord N30 SE 5G का कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. प्रोसेसर के तौर पर यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है।

ads1

OnePlus Nord N30 SE 5G की कीमत और कलर वैरिएंट 

वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई 5जी फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में आया है।

वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है UAE में इसकी कीमत $163 (13,500 रुपए के लगभग) रखी गई है। स्मार्टफोन ब्लैक सैटिन और सियान स्पार्कल कलर ऑप्शन में आता है।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें