आधार कार्ड की तरह ही अब पैन कार्ड की अहमियत भी बहुत बढ गई है. पहले जहां पैन का इस्तेमाल आमतौर पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए ही होता था, लेकिन अब तो बैंक खाता खोलने, व्यापार शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में भी इसकी जरूरत पड़ने लगी है.
ads1
अब तो पैन कार्ड के बिना कोई भी वित्तीय काम होना लगमभ नामुमकिन ही हो गया है. ऐसे में अगर किसी का पैन कार्ड गुम हो जाए तो उस व्यक्ति को टेंशन होना स्वाभाविक है.
अब अगर किसी का पैन गुम हो जाए तो उसे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इनकम टैक्स विभाग पैन कार्ड धारकों को इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है. वह घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई- पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है.
ads1
अधिकांश वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड का मान्यता देते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर है. वहीं ई-पैन एक वर्चुअल पैन कार्ड है जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर कहीं भी ई-वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है.
ads1
हमेशा संभाल कर रखें पैन
अपने पैन कार्ड को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए. पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल होने की खबरें आमतौर पर आती रहती हैं. इनकम टैक्स विभाग हमेशा पैन कार्ड यूजर्स से इसे संभाल कर रखने और इससे संबंधित जानकारियां अनजान लोगों के साथ सांझा नहीं करने की अपील करता है.ads1
ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड
इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉगिन करें.
यहां ई-पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर अपना पैन नंबर भरें.
इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
फिर जन्म तिथि दर्ज करें.
इसके बाद Terms and Conditions पर क्लिक करें.
ads1
अपना Registered Mobile Number निर्धारित जगह दर्ज करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें.
इसके बाद Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर ई-पैन डाउनलोड करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.
इसे UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
इसके बाद आप ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे.
ई-पैन कार्ड का PDF डाउनलोड करने के लिए आप डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड के रूप में डालें. आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा.