ये है रेलवे का नया Super App एक क्लिक में मिलेगी टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन ट्रैकिंग तक

Railway Super App : भारतीय रेलवे द्वारा हर समय कोई ना कोई काम चालू रखा जाता है जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। अब रेलवे एक ऐसे सुपर ऐप पर काम कर रहा है जिससे सब जानकारी यात्रियों को एक जगह ही मिल जाएगी।

Railway Super App

ads1

चाहे फिर ट्रेन में टिकट बुक करनी हो या ट्रेन की ट्रैकिंग करनी हो या फिर ट्रेन की लाइव लोकेशन देखनी हो। अब रेलवे के अलग-अलग कामों के लिए कई प्रकार के ऐप रखने की जरूरत नहीं है। अब एक ऐप से ही सारे काम पूरे हो जाएंगे।

रेलवे के इस सुपर ऐप में सभी सुविधाओं को एक विंडो में लाने की कोशिश की जा रही है। इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक रेलवे लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे सुपर ऐप तैयार कर रही है।

ads1 

इसके बाद लोगों को अपने फोन में अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आपको रेलवे की सभी सर्विस एक ही क्लिक में मिल जाएगी। रेलवे इन सभी ऐप्स को अपने सुपर ऐप के अंतर्गत लाना चाहता है।

मौजूदा समय में कई सारे ऐसे ऐप है जिनसे लोग रेलवे की अलग-अलग सर्विस का फायदा ले रहे है। जैसे रेलवे की शिकायत और सुझाव के लिए रेलवे मदद ऐप, ट्रेन की स्थिति जानने के लिए राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली, इमरजेंसी हेल्प के लिए रेल मदद, अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऐप, ट्रेन में खान बुकिंग करने के लिए IRCTC ई-कैटरिंग ऐप, ट्रेन टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन के लिए IRCTC कनेक्ट ऐप है। इन सभी ऐप्स के जरिये रेलवे की अलग-अलग सर्विस और जानकारी मिलती है।

ads1

लेकिन, अब रेल यात्रियों को इन सभी परेशानियों से राहत मिल जाएगी। रेलवे द्वारा तैयार किए जा रहे इस सुपर ऐप की मदद से एक ही ऐप में रेलवे की सभी सर्विसेज मिल सकेगी। CRIS रेलवे की आईटी सिस्टम यूनिट इस सुपर ऐप को तैयार कर रही है। इस ऐप को तैयार करने में करीब 3 साल का वक्त और 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें