अब देश में सीधे सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट- 5G से भी होगा फास्ट, जानें – इसके फायदे

4G, 5G नहीं बल्की मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ सेटेलाइट के जरिए देश के हर एक कोने में इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी कर रही है। अंबानी की कंपनी Jio Reliance अब सीधे सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सुविधा देने की योजना बना रहा है।

Jio Reliance

ads1

खबरों के अनुसार, बहुत जल्द जिओ को सेटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है। बहुत जल्द रिलायंस जिओ को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से लैंडिंग राइट्स और मार्केट एक्सेस की मंजूरी मिल सकती है।

ads1

जल्द मिल सकती है मंजूरी

खबरों के अनुसार जिओ ने IN-SPACe को अपनी सारी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। IN-SPACe से मंजूरी प्राप्त करना काफी मुश्किल होता है। इसमें एक ही नहीं बल्कि कई मंत्रालयों से मंजरी की जरूरत होती है। 

भारत में किसी भी तरह की ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविथ के कम्युनिकेशंस सेट-अप के लिए IN-SPACe की मंजूरी अनिवार्य है। यदि जिओ को इन स्पेस की मंजूरी मिल जाती है तो जल्द वे अपनी सैटलाइट कम्युनिकेशन सर्विस स्टार्ट कर देंगे।

ads1

भारत में बढ़ रहा सैटलाइट कम्युनिकेशन का बाजार

भारत में सैटलाइट कम्युनिकेशन का बाजार लगातार उभरता जा रहा है। IN-SPACe का अनुमान है कि भारत की स्पेस इकॉनमी 2033 तक 44 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। वहीं, वैश्विक हिस्सेदारी वर्तमान 2% से बढ़कर 8% तक हो सकती है। 

यूटेल्सैट वनवेब, एलन मस्क की स्टारलिंक, अमेजन और टाटा जैसी कंपनियां पहले ही इस क्षेत्र में एंट्री कर चुकी है। उभरते मार्केट को देखते हुए अब रिलायंस जिओ भी इन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें