Ram Mandir के गर्भगृह से रामलला की मूर्ति हुई स्थापित, जानें- किसने बनाई मूर्ति

Ram Mandir के गर्भगृह से रामलला की मूर्ति हुई स्थापित, जानें- किसने बनाई मूर्ति: राम जन्मभूमि पर राम मंदिर हर एक सनातनी का सपना रहा है, अयोध्या राम मंदिर यह सिर्फ एक मंदिर नही बल्कि हर भक्त की आस्था, संघर्ष और भक्ति से बना मंदिर है.

Ram Mandir Photo

ads1

अपने राम को अयोध्या में लाने के लिए 500 वर्षो के इस संघर्ष के बाद उस संघर्ष में ना जाने कितने सनातानियो ने अपनी जाने गवाई लेकिन उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं गया, और अब 22 जनवरी 2024 को राम लला अपने घर अयोध्या में एक बार फिर विराजमान होने जा रहे है, पूरा हिंदू धर्म अपने राम लला की भक्ति में डूब चुका है।

ads1

22 जनवरी को राम लला अपने गर्भ गृह में स्थापित होने जा रहे है, उसी दिन मंदिर का उद्धघाटनऔर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया गया है, हर भक्त राम लला के दर्शन पाने को बेताब है, मानो मूर्ति के रूप में स्वयं भगवान श्री राम दर्शन देने वाले हो.

इसी के साथ राम भक्तो के लिए एक और खुशखबरी है, आपको बता दे राम लला की मूर्ति की पहली झलक सोशल मीडिया पर छा चुकी है, और 23 जनवरी को सभी राम भक्तो के लिए मंदिर परिसर के द्वार भी खोल दिए जायेंगे।

ads1

जानिए कैसी है राम लला की मूर्ति

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में इस मूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा का वजन 150 से 200 किलोग्राम है. ये भगवान राम की खड़ी मूर्ति है और इसका रंग नीला है. 

रामलला की इस प्रतिमा में उन्‍हें खड़े हुए धनुष-बाण लिए दिखाया गया है.इस प्रतिमा को देखकर आपको श्रीराम में भगवान विष्‍णु का अवतार भी दिखेगा और एक राजा के पुत्र की छवि भी नजर आएगी. गर्भगृह में रामलला कमल के फूल पर विराजमान होंगे. कमल के फूल के साथ उनकी लंबाई करीब 8 फीट होगी.

ads1

राम लला की इस मूर्ति की पहली झलक सामने आ चुकी है. इसमें मूर्ति का रंग नीले रंग का श्‍यामल झलक देता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि राम लला की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें उनका चेहरा व हाथ पीतांबर वस्त्र और शरीर सफेद रंग के अंग वस्त्र से ढका गया है.

राम मंदिर गर्भ गृह में जो मूर्ति रखी गई है, उसे अरुण योगीराज ने बनाया है. योगीराज के परिवार में प्रतिमा निर्माण का काम वर्षों से किया जाता रहा है. वे मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और अब तक देश की तमाम खूबसूरत प्रतिमाएं बना चुके हैं.

ads1

केदारनाथ धाम में स्थापित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और दिल्ली में कर्तव्यपथ पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा अरुण योगीराज ने ही बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहले अरुण योगीराज की तारीफ कर चुके हैं.

गुरुवार को पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार विधि कर भगवान राम के इस विग्रह को आसन पर विराजित किया गया, जनवरी को उसे गर्भ गृह में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, बता दे कि सोशल मीडिया पर गर्भ गृह में स्थापित की गई मूर्ति की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें