Ola ने लॉन्च किया नया Electric Scooter सिंगल चार्ज में चलेगी 200Km, कीमत बस इतनी है

OLA Electric Scooter : इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसलिए मार्केट में कई सारी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी भी आ चुकी है लेकिन सबसे लोकप्रिय कंपनी में OLA का सबसे ऊपर आता है।

OLA Electric Scooter

ads1

OLA Electric Scooter

OLA कंपनी ने कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं और काफी सारे ग्राहक भी इस कंपनी से जुड़ चुके हैं। लेकिन अब OLA ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।

OLA कंपनी ने S1 X नाम का एक नया ईवी स्कूटर लॉन्च किया है। इसमें आपको 1.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। ये ईवी स्कूटर आपको एक बात फुल चार्जिंग में करीब 190 किलोमीटर की रेंज देता है।

ads1

जबकि, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6:30 घंटे लगते है। OLA S1 X महज 3.3 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इसे आप 7 रंग में खरीद सकते है, जिसमें आपको रेड वेलोसिटी, वोग, मिडनाइट, फंक, लिक्विड सिल्वर और पोरसिलेन व्हाइट कलर मिलते है।

ads1

कितनी होगी कीमत

OLA कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस ईवी स्कूटर के बाद इस लाइनअप में अब 6 ईवी स्कूटर हो चुके है। OLA S1 X (2kWh) की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपये है। ये ईवी स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किमी की रेंज देगा और इसकी टॉप स्पीड 85 kmph की है।

ads1

जबकि OLA के टॉप वेरिएन्ट S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1,47,999 रुपये है, जिसमें आपको 4 kWh की बैटरी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 120kmph है और सिंगल चार्ज में ये आपको 195 किमी की रेंज देगा। कंपनी के बाकी वेरिएन्ट OLA S1 Air, OLA S1 Xe, OLA S1 X(4kWh) और OLA S1 X (3kWh) है।

8 साल/ 80,000 किमी बैटरी की वारंटी

OLA ने नई लॉन्चिंग के साथ इस स्कूटर में 8 साल/80,000 किमी बैटरी की वारंटी मिलती है। लेकिन अगर आप किलोमीटर वारंटी को 1.25 लाख किमी तक बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा।

ads1

इसके अलावा कंपनी अप्रैल तक इसके सर्विस स्टेशन की संख्या बढ़ाकर 600 तक कर देगी। इसके अलावा OLA के CEO भावेश अग्रवाल ने बताया कि अगली तिमाही तक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को 1000 से बढ़ाकर 10,000 तक करना है। ये पब्लिक लोकेशन पर लगे होंगे जो OLA स्कूटर के साथ आने वाले चार्जर से 70-80 फीसदी तेजी से चार्ज करेंगे।

Previous Post Next Post
सरकारी योजना की अपडेट से लिए ग्रुप से जुड़ें - यहाँ क्लिक करें