Senior Citizen Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, हर महीने कमा सकते हैं 20050 रुपये: भारत में स्मॉल सेविंग्स स्कीम का आकर्षण बना हुआ है. देश में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो बिना किसी जोखिम के अपना पैसा उन सुरक्षित स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां बेहतर ब्याज मिल रहा हो. पोस्ट ऑफिस अलग अलग लक्ष्य को देखकर ऐसी कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम की सुविधा देता है. लेकिन इसमें भी सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम ऐसी स्कीम है, जिप पर ब्याज दर सबसे ज्यादा है.
ads1
इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है, यानी बहुत लंबी अवधि तक आपका पैसा ब्लॉक नहीं होता है. खासबात है कि आप इसे अपने पैरेंट्स के नाम पर शुरू कर सकते हैं. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं.
ads1
ब्याज और अधिकतम जमा की लिमिट
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट से जमा की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. पहले यह लिमिट 15 लाख रुपये थी. बजट 2023 में यह लिमिट बढ़ाने का एलान किया गया था. वहीं इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. इस सरकारी सकीम में कम से कम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है.
ads1
कितना मिलेगा रिटर्न
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
टोटल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये (30,00,000 रु + 12,03,000 रु)
ads1
हस्बैंड, वाइफ अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में यह सुविधा है कि अगर आप हस्बैंड और वाइफ हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. ऐसे में 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये (एक अकाउंट में 30 लाख रुपये) जमा कर सकते हैं. नॉर्मली 60 साल की उम्र के बाद यह अकाउंट खोला जा सकता है. कुछ मामलों में उम्र की लिमिट 55-60 साल है.
ads1
2 अकाउंट से कितना होगा फायदा
अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
टोटल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये (60,00,000 रु + 24,06,000 रु)